गोरखपुर के मशहूर ब्रांड 'साहू' के डुप्लीकेट सिलाई मशीन बेचने वाले दुकान पर छापेमारी, 2 दर्जन से अधिक नकली मशीन बरामद, मुकदमा दर्ज
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : महारजगंज में ब्रांड के नाम पर नकली सिलाई मशीन बिक्री हो रहे दुकानदार पर छापेमारी कर कार्रवाई किया है। जिले के निचलौल कस्बा के सिनेमा रोड पर सोमवार दोपहर एक दुकान पर ब्रांडेड कंपनी साहू का स्टिकर लगाकर सिलाई मशीन बिक्री कर रहे दुकानदार पर कार्रवाई की गई है। मामले में साहू ब्रांडेड कंपनी के अधिकारी की शिकायत पर दुकान से दो दर्जन से भी अधिक सिलाई मशीन बरामद हुई है। मशीन कंपनी के तहरीर पर निचलौल पुलिस ने दो लोगों के उपर मुकदमा दर्ज कर लिया है। छापेमारी निचलौल एसडीएम सत्य प्रकाश मिश्रा, सीओ डीके उपाध्याय साहू कंपनी के प्रोपराइटर एस के साहू की उपस्थिति में किया गया।
यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील